छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के बीच सार्वजनिक विवाद के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और पार्टी को इसपर संज्ञान लेना चाहिए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुशील सनी अग्रवाल को आज यहां पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में वाहन पार्किंग को लेकर उनके और एक सहयोगी के बीच हुए विवाद के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया.
दोनों के बीच हुए विवाद के दौरान राज्य इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा, "यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. संगठन को संज्ञान लेना चाहिए." इस घटना को लेकर हर जगह कांग्रेस सरकार की आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा तेज है.
यूपी चुनाव को लेकर पार्टी का साथ दे रहे हैं सीएम
पिछले हफ्ते सीएम बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच कथित तौर पर जशपुर जिले में एक पार्टी सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प हुई थी. वहीं, पिछले महीने एक अन्य घटना में बिलासपुर में एक कांग्रेस इकाई ने सिंह देव के एक समर्थक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने का विरोध करने के बाद पार्टी के एक विधायक को निष्कासित करने की मांग की थी. बता दें कि सीएम बघेल इन दिनों आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-