CM Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अक्सर तेज तर्रार और ऑन स्पॉट डिसीजन लेने के लिए जाने जाते हैं. मुख्यमंत्री बघेल का एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब वे बालोद जिला के गुरुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. यहां एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उदार और संवेदनशील मन की झलक देखने को मिली.


भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्र शिवेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका दाखिला इस वर्ष फर्स्ट ईयर में होने वाला है. संभवत उसे रायपुर या जगदलपुर का कॉलेज मिलेगा. शिवेंद्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका लालन-पालन उसके नानाजी ने किया जिनकी दो बार हार्ट सर्जरी हो चुकी है और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उसने मुख्यमंत्री से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सालाना 1 लाख रुपये की मदद की गुहार लगाई.


सीएम ने कहा- दो लाख दूंगा


इस पर मुख्यमंत्री ने शिवेंद्र से पूछा कि क्या 1 लाख की राशि एमबीबीएस की सालाना पढ़ाई के लिए पर्याप्त हैं. शिवेंद्र ने कहा कि एक लाख में हो जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक अभिभावक की तरह बच्चे की पढ़ाई के सारे खर्च की गणना खुद की और उसे समझाते हुए कहा कि 1 लाख में नहीं होगा बाबू, दो लाख दूंगा. जब सिरा जाहि तब फेर आबे.


सीएम ने छात्र से कहा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना


मुख्यमंत्री ने शिवेंद्र से उसकी पढ़ाई का खर्च, हॉस्टल फीस और कॉपी-किताब के खर्च का पूरा ब्यौरा लिया. इन सब खर्चों को मिलाकर कुल राशि 1 लाख से ज्यादा हो रही थी. इस पर मुख्यमंत्री ने बालक शिवेंद्र के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे 2 लाख देने की बात कही. साथ ही मुख्यमंत्री ने शिवेंद्र को एमबीबीएस करके जरूरतमंदों की सेवा करने की सीख भी दी.


Chhattisgarh: सातवीं के बाद सीधे 10वीं की परीक्षा देंगी नरगिस, फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर सीएम बघेल को भी कहनी पड़ी ये बात


Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला