Chhattisgarh News: भगवान राम के ननिहाल से एक बार फिर राम के नाम पर विवाद छिड़ गया है. आरएसएस (RSS) नेता राम माधव (Ram Madhav) ने राम और कृष्ण भगवान की तुलना आरएसएस से कर दी है. उन्होंने रायपुर (Raipur) में आयोजित एक किताब विमोचन के कार्यक्रम में कहा कि कलयुग में अधर्म से लड़ने के लिए आरएसएस है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आरएसएस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. भगवान राम के करुणा दया और प्रेम को स्वीकार नहीं करने वाला संगठन बताया है.


RSS की तुलना भगवान राम से
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे से लौटे हैं. रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत में आरएसएस और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आरएसएस की तुलना राम और कृष्ण से करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान राम ने तो सबको गले लगाया. चाहे केवट, जटायु , सबरी, वानर उन्होंने सबको गले लगाया और तो और रावण का वध हो गया तब अपने अनुज को ज्ञान लेने के लिए रावण के पास भेजा. इस चरित्र में है क्या ये लोग?


भगवान के अंदर करुणा थी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान राम और आरएसएस की तुलना पर आरएसएस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये लोग युद्धक राम उनमें जो करुणा, दया, प्रेम है उसको तो स्वीकार नहीं किया. कृष्ण ने सत्य के लिए लड़ाई लड़ी और धर्म के लिए लड़ाई लड़ी, उन्होंने उसके लिए सब कुछ झोंक दिया. गीता जैसा उपदेश दिया लेकिन ये लोग किस रास्ते पर हैं. इन लोगों ने किसको गले लगाया. ये लोग सिर्फ नफरत फैला रहे हैं. आरएसएस के अखंड भारत के सपने पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, बीजेपी के नेताओं का बयान बार-बार आता है. लेकिन पाकिस्तान भेज देना चाहिए और उसको अखंड भारत में मिला देना चाहिए. यह कौन सी राजनीति है? कौन सी सामाजिक नीति है? पहले तो इसे स्पष्ट करें.


भारत में सब को स्वीकार करने की क्षमता
शिकागो में स्वामी विवेकानंद के भाषण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की खासियत बताई है. उन्होंने कहा कि इस देश में विविधता है और यही हमारी ताकत है. हिंदुस्तान में जो सामाजिक ताना-बाना है. ऐसा यंत्र है जो सब को पचा लेता है. सबको अपने में समाहित कर लेता है. दुनिया में अनेक जातियां उभरी. देश बने लेकिन वह ऊंचाई पर भी पहुंचे लेकिन आज उसका अस्तित्व समाप्त हो गया. हिंदुस्तान का अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ क्योंकि उसमें पचाने की क्षमता है. सब को स्वीकार करने की क्षमता, ताकत है. विवेकानंद ने शिकागो में ठीक कहा था. दुनिया भर के जो धर्म के नाम पर सताए लोग हैं उनको पनाह दिया, मैं उस देश से आता हूं. 


बीजेपी तोड़-तोड़ कर सरकार बनाती है
आखिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बात बात पर बोलते हैं पाकिस्तान भेज दो. इनके दिलों में नफरत है, नफरत से दिलों को नहीं जीता जा सकता. दो बार हो गया केंद्र में सरकार बनते लेकिन पूरे देश में आपकी स्वीकारता नहीं है. बीजेपी कहती है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी लेकिन साउथ में आप की स्थिति क्या है. नार्थ ईस्ट में क्या है? तोड़- तोड़ कर सरकार बनाते हैं



इसे भी पढे़ं:


Janjgir-Champa: बाइक की डिमांड नहीं हुई पूरी तो बहू को निकाला घर से बाहर, लालची पति और सास-ससुर पहुंचे जेल


छत्तीसगढ़: दुर्ग में सनसनीखेज वारदात, सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या