Raipur News: छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. सियासत की सरगर्मी कुछ इस कदर तेज है कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर वार-पलटवार का दौर देखने को मिला. दरअसल उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस,बीजेपी और जोगी कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.


उधर सीएम भूपेश बघेल ने भी चुनाव जीतने पर 24 घंटों के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने का ऐलान कर मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. वहीं कांग्रेस की घोषणा पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है. तो इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने भी तीखा पलटवार किया है.


कांग्रेस के घोषणापत्र में जिला बनाने का ऐलान


गुरुवार की खैरागढ़ उपचुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया है. इसमें सबसे बड़ी घोषणा खैरागढ़ को नया जिला बनाने की हुई. इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि चुनाव जीतने के 24 घंटों के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनाया जाएगा, साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालाबांधा को उप-तहसील बनाया जाएगा और खैरागढ़ में स्वर्गीय देवव्रत सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी.


Surguja News: छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक से कहा- आपको फिर स्कूल जाने की ज़रूरत है, जानें पूरा मामला


रमन ने ट्वीट कर साधा कांग्रेस पर निशाना


कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान,गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया. अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे? देवव्रत सिंह जी जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं.


नवा छत्तीसगढ़, ना झुकेगा, ना रुकेगा- भूपेश बघेल


इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं..रुकेगा नहीं”. यहां 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है, आदिवासियों की जमीन वापस होती है. फिर 24 घंटे तो बहुत हैं. आप बस देखते जाएं. जिला भी बनेगा, बनकर रहेगा. आगे उन्होंने लिखा कि स्वस्थ रहें, मस्त रहें.


दिलचस्प होता त्रिकोणीय मुकाबला


खैरागढ़ विधानसभा में जोगी कांग्रेस अपने जीती हुई सीट को वापस बचाना चाहती है. कांग्रेस 2023 विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल जीतने की फिराक में है. वहीं रमन सिंह अपने विधानसभा जिले राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा में अपना दम दिखाना चाहते है. जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव कराए जा रहे है. यहां 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना की जाएगी.


Chhhattisgarh: छत्तीसगढ़ HC का बड़ा फैसला, कहा- अविवाहित बेटी भी माता-पिता से शादी के खर्च की कर सकती है मांग