Bhanupratappur Bypoll: 'ये काम वर्सेज कांड का चुनाव', BJP पर बरसे CM बघेल और टीएस सिंह देव
Chhattisgarh News: सीएम ने कहा कि बीजेपी ने एक दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आदिवासी आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अपना वादा जरूर पूरा करेगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhanupratappur Assembly Bypoll) के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में दोनों ही राष्ट्रीय दल के नेता चुनाव प्रचार में अपनी- अपनी ताकत झोंक रहे हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी अब भानुप्रतापपुर चुनाव में प्रचार में उतर गए हैं.
मुख्यमंत्री लगातार तीन दिनों तक भानुप्रतापपुर विधानसभा के अलग-अलग विकासखंङों में चुनावी सभा और रोड शो करेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री ने भानुप्रतापपुर, कोडेखुरसी चारामा के पूरी और टहंकापारा में चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री के साथ खुद स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव (T.S Singh Deo) भी साथ में नजर आए और दोनों ने एकसाथ इन चारों जगह चुनावी सभा को संबोधित किया. लंबे समय बाद ऐसा दिखा दिया जब टी.एस सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एकसाथ चुनाव प्रचार में पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.
आरक्षण का वादा पूरा करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में एक तरफ कांग्रेस का काम है तो दूसरी तरफ बीजेपी का कांड. यह चुनाव काम वर्सेस कांड के बीच हो रहा है. जिस तरह से बीजेपी ने एक दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को अपना प्रत्याशी बनाया है उससे न सिर्फ बीजेपी पार्टी की छवि खराब हो रही है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री के साथ उनका फोटो लगाकर प्रधानमंत्री का भी अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की सरकार जनहित के लिए नई-नई योजनाओं को लागू करने के साथ आम लोगों के लिए बेहतर तरीके से काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कहा कि आदिवासी आरक्षण की मांग सरकार जरूर पूरा करेगी. सीएम ने कहा कि ओबीसी वर्ग को भी 27% का आरक्षण मिलेगा, इसके अलावा सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. सरकार ने जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करेगी.
सर्व आदिवासी समाज पर साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने सर्व आदिवासी समाज पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज का काम समाज की व्यवस्था को बेहतर करना है, सर्व आदिवासी समाज के लोगों को सोचना होगा कि समाज की ओर से चुनाव लड़ने से किसे फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सभी समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है, सर्व आदिवासी समाज का प्रत्याशी वोट कटवा के रूप में खड़ा हुआ है. समाज का काम है कि रोटी-बेटी का काम करें लेकिन समाज राजनीति कर रहा है. उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि दिवंगत मनोज मंडावी के सपनों को पूरा करना भानुप्रतापपुर के लोगों की जिम्मेदारी है. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव ने कहा कि भानुप्रतापपुर वासियों का प्यार और साथ हमेशा से ही कांग्रेस को मिलता रहा है और इस उपचुनाव में भी जरूर साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सावित्री मंडावी जरूर चुनाव जीतकर इस क्षेत्र की विधायक बनेगी.
4 दिनों तक चुनाव प्रचार में जुटेंगे मंत्री, विधायक
गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर में अभी तक स्थानीय नेताओं के सहारे ही चुनाव प्रचार चल रहा था, लेकिन अब इस अभियान में बड़े स्टार प्रचारकों की भी एंट्री हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को ताबड़तोड़ जनसभा और रोड शो में शामिल हो रहे हैं, वही कांग्रेस के 14 विधायक और सभी कैबिनेट मंत्री भी 4 दिनों के लिए भानूप्रतापपुर पहुंच रहे हैं, इन 4 दिनों में कांग्रेस और भाजपा के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: तीन 'लेडी डॉन' ने बीच सड़क पर युवती को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल