छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें वे हंसते हुए अंदाज में अपनी पत्नी की ओर देख रहे हैं और पत्नी मुस्कराते हुए अंदाज में शर्मा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़ोटो पोस्ट करते हुए यह भी लिखा है कि "मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है". बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की शादी की 40वीं सालगिरह है.
कौन हैं मुक्तेश्वरी बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल का जन्म 25 अप्रैल को रायपुर के बैजनाथ पारा में हुआ था. मुक्तेश्वरी बघेल के पिताजी का नाम स्वर्गीय नरेंद्र वर्मा है. मुक्तेश्वरी बघेल की एक बहन और 3 भाई है जिनमें से एक भाई का निधन हो गया. मुक्तेश्वरी बघेल ने रायपुर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट की है.
एक नजर सीएम भूपेश बघेल पर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 में पाटन के कुरूदडीह गांव में हुआ था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का नाम नंद कुमार बघेल है और उनकी माता का नाम स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक भाई और दो बहनें हैं. भूपेश बघेल और मुक्तेश्वरी बघेल के चार संतान हैं जिनमें से तीन बेटियां हैं और एक बेटा है जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है.
शादी को हो गए 40 साल
तीन फरवरी 1982 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी रायपुर में मुक्तेश्वरी बघेल के साथ हुई थी. आज उनकी शादी की 40वीं सालगिरह है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशल टि्वटर पर एक फोटो ट्वीट की है. जिसमें वे अपनी पत्नी को हंसते हुए अंदाज में देख रहे हैं और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल मुस्कारते हुए अंदाज में शर्मा रही हैं. उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए यह भी लिखा है कि "मेरा होना,तेरे होने से ही है"
फोटो शेयर होने के कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में ट्विटर यूजर्स ने इस पोस्ट पर लाइक व कमेंट करना शुरू कर दिया है. इस पोस्ट में कई यूजर्स ने रोचक अंदाज में अपने कमेंट जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें: