छत्तीसगढ़ में सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलने का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 के चुनाव से पहले और सरकारी स्कूल खोलने का एलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 400 और सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का घोषणा की है. यानी छत्तीसगढ़ में अब हर जिले और ब्लॉक तक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुल जाएंगे. इसमें सर्वाधिक स्कूल बस्तर और सरगुजा संभाग में खोले जाएंगे.


सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे 


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद पहुंचे है. यहां लोगों से कहा कि अगले साल 400 और स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेंगे. इस दौरान पहली कक्षा के बच्चे ने सबको अपनी प्रतिभा से हैरान कर दिया. कक्षा पहली के नन्हें छात्र लक्ष्य बंजारे ने मुख्यमंत्री को धारा प्रवाह प्रदेश के 33 जिलों के नाम बताए और नन्हें बालक लक्ष्य की प्रतिभा देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लक्ष्य को शाबाशी दी.


अगले साल 400 और सरकार इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना' से स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं. सरकार ने सबसे पहले 51 स्कूलों से यह योजना की शुरुआत की थी, जिसके अगले साल बढ़ाकर 279 स्कूलों तक पहुंची. फिलहाल इनमें से 32 स्कूल हिन्दी माध्यम के हैं और 247 स्कूलों में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी शिक्षा दी जा रही है. अगले साथ नए शिक्षा सत्र में 400 और स्कूल खोले जाएंगे तो ये संख्या और बढ़ जाएगी और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में निशुल्क पढ़ने का मौका मिलेगा.


सरायपाली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा


गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात में महासमुंद जिले की सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भंवरपुर पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भंवरपुर को दिल खोलकर सौगातें दीं. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम पंचायत भंवरपुर को नगर पंचायत बनाने, भंवरपुर को उप तहसील बनाने, भंवरपुर में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करने, पुलिस चौकी भंवरपुर का थाने में उन्नयन, भंवरपुर में कॉलेज की स्थापना, भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय खोलने, भंवरपुर में ओपन जिम और भंवरपुर से सरायपाली तक सड़क निर्माण की घोषणा किया है.


इसे भी पढ़ें:


Bhanupratappur Bypoll Results: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में, एक नजर इन तीन अहम प्रत्याशियों पर