Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में युवाओं के लिए सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक और बड़ी घोषणा की है. राज्य विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड (Junior Staff Selection Board) द्वारा आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों से परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी. सीएम भूपेश बघेल इससे पहले पीएससी (Public Service Commission) और व्यापम (Vyapam) की परीक्षाओं में शुल्क माफी कर चुके हैं.


क्या बोले सीएम
दरअसल, राज्य के आदिवासी बेल्ट बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए परीक्षा आयोजित होती है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा फीस के रूप में 200 से 500 रुपए देना पड़ता था. लेकिन सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब अभ्यर्थी केवल आवेदन कर परीक्षा दे सकते हैं. मंगलवार को रायपुर हेलीपेड में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस फैसले को लेकर कहा कि एनएसयूआई की मांग पर व्यापम और पीएससी की परीक्षा फीस माफ किया गया है. उसी प्रकार से कनिष्क चयन बोर्ड बस्तर और सरगुजा में जो लोग परीक्षा देंगे उन छात्र-छात्राओं परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा करता हूं.


Bihar Politics: क्या CM नीतीश कुमार ने खाली करवाया दिल्ली का बंगला? चिराग पासवान को लेकर पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान


पीएससी में भी माफ है शुल्क
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बजट सत्र में व्यापम और पीएससी की परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा की है. हर साल लाखों छात्र व्यापम और सीजी पीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं. इन छात्रों को करीब 500 रुपए तक इसके लिए खर्च करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें-


Raipur News: इस वजह से रायपुर में युवक ने स्काई वॉक से लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान