Chhattisgarh News: लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ तय समय पर दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार टोल फ्री नंबर जारी करने जा रही है. राज्य के नागरिक लाभ उठाने में समस्या आने पर सीधे शिकायत कर सकेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषणा करते हुए बताया कि तैयारी पूरी होने के बाद टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आम नागरिकों को दफ्तरों के कई चक्कर काटने पड़ते है. कई बार लाभ के लिए आम नागरिकों से रिश्वत लेने की घटना सामने आ चुकी है. ऐसे में अब आम नागरिक समस्या और होनेवाली असुविधा की शिकायत सीधे टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे.
शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर होगा जारी-बघेल
मुख्यमंत्री बघेल रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में बिजली, बंटवारा, नामांतरण, राशन कार्ड जैसी समस्याओं के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाजदू काम नहीं होता. अब इस मुद्दे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार गंभीरता से विचार करते हुए व्यवस्था कर रही है ताकि लोगों को समय सीमा में सुविधा मिल सके.पत्रकारों ने पूछा कि क्या शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि बिलकुल होगा.
Ambikapur News: अंबिकापुर में 5 लाख का ब्राउन शुगर जब्त, मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी हुए गिरफ्तार
रायपुर एसएसपी का व्हाट्सएप नंबर हुआ जारी
आज रायपुर एसएसपी का व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. रायपुर पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नंबर जारी करते हुए बताया कि पुलिस के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत हो या थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही हो या किसी अवैध गतिविधि की सूचना देना चाहें तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को 9479191001 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी/शिकायत दे सकते हैं.