Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Ate Tiffin Food: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 4 मई से विधानसभा वार भेंट मुलाकात दौरे पर निकल गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर उनसे सरकार के कामकाज के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं, शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर रहे हैं, जिसके तहत भूपेश बघेल ने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा (Chanda) और रिया (Riya) के इलाज का बीड़ा उठाया है. सीएम ने रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस अस्पताल में भी होगा, राज्य शासन उनका पूरा खर्चा वहन करेगी. दिल्ली (Delhi) या चेन्नई (Chennai) जहां जरूरत होगी भेजेंगे. अस्पताल के स्टॉफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जाएगा. 


सीएम ने सुनी मां की गुहार 
बता दें कि, कल आरागाही गांव के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मां अनति देवी के साथ संग दोनों नेत्रहीन बेटियां आई थीं. मुख्यमंत्री ने कल भेंट मुलाकात में रो रही अनति देवी से कहा था कि आप चिंता ना करें, बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी.




बच्चों की जिद टाल नहीं सके सीएम 
वहीं, आज मुख्यमंत्री बघेल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा के दौरे पर हैं, जहां उनका अलग रूप देखने को मिला. दरअसल, बच्चों ने अपने घर से लाया टिफिन खाने के लिए अनुरोध किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी नाश्ता करके आया हूं लेकिन बच्चे जिद पर अड़ गए कि हम घर से आपके लिए खाना लेकर आए हैं तो वो बच्चों की जिद को नहीं टाल सके उन्होंने उनके टिफिन का खाना खाया और खूब तारीफ की. इतना ही नहीं नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ना सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराई. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्मृति ने हेलीकॉप्टर से सैर करने की जिद की थी. 




सीएम ने कही थी ये बात 
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 10वीं-12वीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था. क्साल टू में पढ़ने वाली स्मृति ने आज इसके बारे में सुना तो वो मुख्यमंत्री से जिद करने लगी कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर पर बैठना है.


ये भी पढ़ें: 


Raipur News: विधानसभा चुनाव की तौयारियों में जुटे सीएम भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री समेत 3 मंत्री हेलीकॉप्टर से जान रहे जमीनी हकीकत


Chattisgarh News: लॉज में ठहरे पति-पत्नी ने बच्चों को जहर देकर मारा और फिर फांसी लगाकर दे दी जान