India China Border Controversy: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने भारत - चीन (India-China) सीमा विवाद पर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने भारत की जमीन पर चीन के अतिक्रमण का दावा किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भारत सरकार ( indian government) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भारत सरकार को लेकर कहा कि चीनी हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उसमे बिल्डिंग ब्रिज बना रहे हैं. भारत सरकार इसपर एक शब्द नहीं बोली.
भारत चीन सीमा विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
दरअसल, मंगलवार को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत चीन विवाद पर कहा कि चीन लगातार अतिक्रमण कर रहा है, इस मुद्दे को राहुल गांधी लगातार उठा रहे है, (BJP)उसपर बोल नहीं पा रहे हैं. वर्षों से लगातार चीनी हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उसमे बिल्डिंग ब्रिज बना रहे हैं. भारत सरकार इसपर एक शब्द नहीं बोली. बल्कि विदेश मंत्री ने कहा कि हमसे बड़ा इकोनॉमी है चीन की इस लिए वो हमला नहीं कर सकते. मतलब आप कोई आपसे ताकतवर है और आपकी जमीन को कब्जा करें आप चुप रहेंगे? प्रतिकार करना तो दूर की बात है आप स्वीकार भी नहीं कर रहे हैं. देश इतना कमजोर नहीं है भारत की सेना इतनी कमजोर नहीं है की इसका जवाब न दे सके. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को झूला झूलने से फुर्सत मिले तब न.
जल्द ही सीमा विवाद पर होने वाली दोनों देश की बैठक
आपको बता दें की लंबे समय से भारत चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर हिंसक झड़प भी हो चुकी है वहीं इस मामले में लगातार देश के अंदर सियासत गरमा रही है. विपक्ष लगातार सीमा विवाद पर भारत सरकार का स्टैंड जानने के लिए सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं इसी बीच अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत चीन सीमा विवाद पर बातचीत जारी रखने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि तनाव कम हुआ जल्द ही दोनों देश के बीच बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सबसे पुराना विधानसभा में इस बार होगी दिलचस्प टक्कर, आंकड़ों से समझिए राजनीतिक समीकरण