Bhanupratappur By-Election News: छत्तीसगढ़ राज्य में ईडी की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपने चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद एक बयान दिया है. इस बयान में ईडी के छापेमार की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां ईडी का छापा पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में तो आलम यह है कि राजधानी रायपुर में ईडी की टीम  स्थाई निवास कर रही है. किराए के मकान लेकर ईडी की टीम बैठ गई है और यहीं से अपने काम कर रही है.


सीएम ने जीत का किया दावा
सीएम ने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि जहां जहां चुनाव हो रहे हैं  जिसमें गुजरात हो, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, यूपी, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव हुए वहां वहां ईडी की टीम छापेमार की कार्यवाही कर रही है. इधर चुनाव प्रचार प्रसार में पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी के जीत का दावा किया. भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण को लेकर विधानसभा में सहमति मिलने के बाद उसी दिन और रात में ही कांग्रेस के विधायकों की टीम राज्यपाल के पास साइन कराने पहुंच गई. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति को 32% अनुसूचित जाति को 13 % ओबीसी वर्ग को 27% और ईडब्ल्यूएस को 4% आरक्षण तय किए जाने से भानुप्रतापपुर के लोगों में भी काफी खुशी है और जो सरकार से नाराजगी थी. उसे दूर कर दिया गया है. इस चुनाव में जरूर कांग्रेस की ही जीत होगी.


आदिवासियों की नाराजगी कर दी गई है दूर
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनावी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन इस विधानसभा के दो स्थानों में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने मंच से ही आरक्षण के मुद्दे को लेकर नाराज आदिवासियों की चिंता खत्म कर देने की बात कही और कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में वोट देने की अपील जनसभा में की. इसके अलावा सीएम ने इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की 100% जीत का दावा किया. इधर भानु प्रतापपुर में चुनावी प्रचार की शोरगुल खत्म होने के बाद अब सभी प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. शनिवार और रविवार देर रात तक घर-घर पहुंचकर उन्हें वोट देने की अपील जनता से करेंगे.


Surguja News: इंडियन फुटबॉल लीग में सरगुजा जिले के अंडर-17 टीम के खिलाड़ियों का चयन, संघ ने इस तरह जाहिर की खुशी!