CM भूपेश बघेल का असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार, कहा- 'मैं उन्हें हिंदू मानूंगा अगर वो...'
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हो गई हैं.
![CM भूपेश बघेल का असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार, कहा- 'मैं उन्हें हिंदू मानूंगा अगर वो...' chhattisgarh cm bhupesh baghel challenges hemanta biswa sarma to prove hindu himself ann CM भूपेश बघेल का असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार, कहा- 'मैं उन्हें हिंदू मानूंगा अगर वो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/1e879c495f580958d265bc47f8f62d891692531085386490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: हिंदुत्व के मुद्दे पर दो राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में भिड़ गए हैं. पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को हिंदू होने की पुष्टि के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अयोध्या ले जाने का चैलेंज दिया. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने हिमंत बिस्वा शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के सीएम के चैलेंज पर जवाब देते हुए कहा कि ''असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू. हमारे हिंदू धर्म के आधार पर माता या पिता की मृत्यु हो जाए तो पुत्र को बाल( मुंडन संस्कार) देना होता है. लेकिन पीएम मोदी तो सर मुड़ाए नहीं तो सीएम हिमंत से मैं कहना चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी का मुंडन करवा लें. माता के निधन के बाद अभी तक नहीं कराया है. अगर वो मुंडन कराएंगे तो मैं हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा.''
विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व बड़ा चुनावी मुद्दा
छत्तीसगढ़ में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो कांग्रेस भी सत्ता में जमे रहने के लिए जोर लगा रही है. वहीं इस विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा काफी चर्चा में है. कांग्रेस लगातार भगवान राम के ननिहाल के रूप में छत्तीसगढ़ को देश में पेश कर रही है. भगवान राम के वनवास के समय छत्तीसगढ़ के जिन स्थानों पर उनका ठहरा हुआ था उन इलाकों को 'राम वन पथ गमन' के रूप में विकसित किया जा रहा है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर गौ माता के नाम पर राजनीति करने आरोप लगा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)