Khairagarh By-Election 2022: छत्तीसगढ़ में 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 16 अप्रैल को की जाएगी. लेकिन उससे पहले ही चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा कर तारीख याद रखने को कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'सेव द डेट' लिखकर एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में एक तरफ दावा किया गया है कि 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा. दूसरी तरफ कहा गया है कि 17 अप्रैल को खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिला बनेगा.


बीजेपी ने सीएम बघेल पर सौदेबाजी का लगाया आरोप


खैरागढ़ को नया जिला बनाने के एलान पर बीजेपी ने आलोचना की है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर खैरागढ़ को हमेशा उपेक्षित करने का आरोप मढ़ दिया. बघेल रायपुर के हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब खैरागढ़ को सम्मान मिलने की बात रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रही है. खैरागढ़ की जनता भली-भांति जान चुकी है. सीएम भूपेश बघेल के दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सौदेबाजी का आरोप लगाया है.


Mahasamund Bear Attack: महासमुंद में भालू का आतंक, पांच ग्रामीणों को बनाया अपना शिकार


कांग्रेस के एलान से चर्चा खैरागढ़ चुनाव की तरफ मुड़ी


उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से पूछा है कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस जीत जाती है तो 24 घंटे में खैरागढ़ जिला बन जाएगा. लेकिन जैसा की तय है कि कांग्रेस चुनाव हार रही है तो क्या खैरागढ़ जिला नहीं बनाया जाएगा? भूपेश बघेल अगले चुनाव के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने की घोषणा भी अभी से कर दें. गौरतलब है कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में विधानसभा चुनाव जीतने के 24 घंटे में खैरागढ़ को नया जिला बनाने का एलान किया गया है. कांग्रेस के एलान से सारी चर्चा खैरागढ़ चुनाव की तरफ घूमती दिख रही है. बीजेपी के सामने कांग्रेस का एलान बड़ी चुनौती बन गई है. इसलिए कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं.


Chhattisgarh News: पाइप लाइन बिछाने पर सैकड़ों ग्रामीण ने जताया विरोध, बस्तर एसपी से की ये अपील