Manipur Attack: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने की हमले की निंदा, ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया
मणिपुर में हुए उग्रवादी हमले की छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी निंदा की है. बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर शहीदों की शहादत को नमन किया.
मणिपुर (Manipur) में शनिवार सुबह उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. उग्रवादियों की इस कायराना हरकत की हर ओर निंदा हो रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुख भी जताया है. सीएम ने शनिवार शाम ट्वीट कर शहीदों की शहादत को नमन किया.
सीएम ने ट्वीट कर कहा, मणिपुर में उग्रवादी हमले में हमारे वीर जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला. इस हमले में रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी जी के पुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बहू श्रीमती अनुजा त्रिपाठी एवं पांच वर्षीय पौत्र अबीर त्रिपाठी भी शहीद हुए हैं. मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूं. सभी शहीदों की शहादत को कोटि-कोटि नमन. शोक संतप्त परिजनों को ईश्वर संबल दे.
उग्रवादी*
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 13, 2021
बता दें कि आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे म्यांमार सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में उग्रवादियों ने जवानों के काफिले पर हमला कर दिया. अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले में शहीद होने वाले कर्नल विपल्प त्रिपाठी रायगढ़ के रहने वाले थे. इस हमले में विपल्प की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: