मणिपुर (Manipur) में शनिवार सुबह उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. उग्रवादियों की इस कायराना हरकत की हर ओर निंदा हो रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुख भी जताया है. सीएम ने शनिवार शाम ट्वीट कर शहीदों की शहादत को नमन किया.
सीएम ने ट्वीट कर कहा, मणिपुर में उग्रवादी हमले में हमारे वीर जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला. इस हमले में रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी जी के पुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बहू श्रीमती अनुजा त्रिपाठी एवं पांच वर्षीय पौत्र अबीर त्रिपाठी भी शहीद हुए हैं. मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूं. सभी शहीदों की शहादत को कोटि-कोटि नमन. शोक संतप्त परिजनों को ईश्वर संबल दे.
बता दें कि आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे म्यांमार सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में उग्रवादियों ने जवानों के काफिले पर हमला कर दिया. अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले में शहीद होने वाले कर्नल विपल्प त्रिपाठी रायगढ़ के रहने वाले थे. इस हमले में विपल्प की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: