मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी में सालों बाद चुनाव हुए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को भारी बहुमत से जीत मिली है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं विश्वास करता हूं कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और आगे बढ़ेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. कांग्रेस मुख्यालय में फिलहाल जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़ों की थाप पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता थिरक रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे शुरुआत से ही मतगणना के दौरान आगे चल रहे थे. ढाई घंटे की वोटिंग के दौरान मतगणना में खड़गे 90 फीसदी मतों से आगे रहे.


कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के जश्न के साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई के पोस्टर बाहर लग गए हैं. कांग्रेस समर्थकों ने खड़के की जीत के पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है.



उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है -''राजनीतिक कौशल, सांगठनिक अनुभव और संसदीय प्रणाली के संयुक्त अनुभव के ‘हस्ताक्षर और संस्थान’ श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. हम सब कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में देश और दल को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.



बता दें कि  मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुन जाने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने खड़के को बधाई देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़के के घर से उनको शुभकामनाएं दे करके आ रहा हूं. रिजल्ट पूरी तरीके से स्पष्ट है और बीजेपी क्या कहती है क्या करती हमें उसे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है और लगभग 24 साल के बाद गांधी परिवार से हटके कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल रहा है जो लोग परिवारवाद की बात करते थे उनके लिए यह मुंह तोड़ जवाब है.


इसे भी पढ़ें:


ST Reservation: अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी आरक्षण की लड़ाई, एक महीने का वेतन देंगे कांग्रेस के आदिवासी जनप्रतिनिधि