(Source: Poll of Polls)
Watch: कांग्रेस स्थापना दिवस पर सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, बोले- कांग्रेस कार्यकर्ता होने पर गर्व है, देखें वीडियो
Congress Foundation Day: कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर सीएम बघेल ने लोगों को संबोधित किया.
CM Bhupesh Baghel On Congress Foundation Day: कांग्रेस स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सबको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कार्यकर्ता होने पर गर्व है. बता दें कि कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. इस मौके पर सीएम बघेल ने राज्य वासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी जिसका गठन देश की भलाई के लिए हुआ. धीरे-धीरे यह पार्टी आजादी की लड़ाई की आधार बनी. महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई और देश आजाद हुआ.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी के बाद पंडित नेहरू के नेतृत्व में अखिल भारत की आधारशिला रखी गई. आज यदि देश और पूरी दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित है तो यह हमारे कांग्रेस के महान नेताओं की मेहनत, उनकी सोच और त्याग से संभव हुआ, चाहे वे महात्मा गांधी हो, सरदार बल्लभ भाई पटेल हो या पंडित नेहरू हो. उन्होंने प्रदेश के नेताओं का भी नाम लेते हुए कांग्रेस पार्टी में उनके योगदान का जिक्र किया. बता दें कि आज कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस है.
कांग्रेस पार्टी आज (28 दिसंबर) 138वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय आकर्षक ढंग से सजाया गया है. स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं की उपस्थिति रही.
इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)ने अपना संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की. खरगे ने दावा किया कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं लेकिन सरकार को परवाह नहीं है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh Winter Session: दो जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होने के आसार