Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं. अपने इसी अंदाज को कायम रखते हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होली (Holi) की शुरुआत अपने अलग अंदाज में की है. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों होली की शुभकामनाएं देते हुए, रंगों के इस त्यौहार पर कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करते हुए होली मनाने को कहा है. 


अपने नाती के साथ नगाड़ा बजाते हुए नजर आए सीएम भूपेश बघेल
इस वर्ष की होली की शुरुआत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने नाती को नगाड़ा कैसे बजाते हैं, यह सिखाते हुए नजर आए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भिलाई- 3 निवास पर पहुंचे थे. जहां वे अपने नाती को नगाड़े बजाते हुए दिख रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद नगाड़ा बजा कर अपने नाती को दिखाया और फिर नाती को नगाड़ा बजाते हुए देख रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं कई लोग मुख्यमंत्री को होली की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ, उनके इस अंदाज की खूब सराहना कर रहे हैं.


Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पारा बढ़ा, टूट सकता है गर्मी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, मौसम विभाग का यह है कहना


सीएम ने प्रदेश की जनता को सावधानी के साथ होली मनाने की दी सलाह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए कहा कि, "होली रंगों का त्योहार है, खुशियों का त्योहार है लेकिन, पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से होली का पर्व धूमधाम से नहीं मनाया गया था. इस बार कोरोना के संक्रमण कम होने की वजह से होली धूमधाम से मनाई जाएगी." उन्होंने आगे कहा कि, "इस मौके पर कोरोना के प्रोटोकॉल का भी लोगों को ध्यान रखना होगा. क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है. 


होली पर सुनें रजनीगंधा शेखावत के साथ एबीपी न्यूज़ की विशेष प्रस्तुति


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों से भी सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि प्रदेश में पहले की अपेक्षा अभी असामाजिक गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाइयां देते हुए कहा कि, "होली रंगों का त्योहार है इसे मोहल्लों में गांव में धूमधाम से और सावधानी से मनाए."


मार्शल आर्ट्स से लेकर लट्ठमार तक, भारत में होली की अनोखी परंपराएं |  होली पर सुनें  एबीपी न्यूज़ की विशेष प्रस्तुति


मुख्यमंत्री अपने अलग अंदाज के कारण रहते हैं सुर्खियों में
आपको बता दें कि, "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अपने दौरों के दौरान धान मंडी में अचानक पहुंच जाते हैं तो, कहीं खेतों के बीच अचानक पहुंच जाते हैं. सीएम बघेल खेलों के में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकते हैं, जहां उन्हें कई बार फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल को किक करते हुए और क्रिकेट मैदान में बल्ला घुमाते हुए नजर आजाते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आरटीई से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे मिल सकता है BPL परिवारों को फायदा