छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राफेल सौदे (Rafale Deal) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है. बघेल ने कहा कि अगर लड़ाकू विमानों की खरीदी में कोई अनियमितता नहीं हुई तब इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार झिझक क्यों रही है. बघेल ने बुधवार को राजधानी रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘राफेल सौदा एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और फ्रांस और अन्य देशों की सरकारें इस पर कार्रवाई कर रही है.’’


बघेल ने आगे कहा, ‘‘राहुल जी राफेल के मामले को लगातार उठाते रहे हैं. राफेल समझौते के मामले में पिछले लोकसभा चुनाव के पहले ही उन्होंने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था. आज यह अंतरराष्ट्रीय मामला बन चुका है. फ्रांस या अन्य देशें में वहां की सरकार कार्रवाई कर रही हैं. मीडिया में भी यह खबरें आ रही है, लेकिन क्या कारण है कि भारत सरकार इसमें चुप्पी साधे बैठी है.’’


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेहनतकशों का पैसा दलाली में जा रहा है और यदि राफेल की खरीद में गड़बड़ी हुई है तो प्रधानमंत्री को जनता को जवाब देना चाहिए. राहुल जी ने कहा था कि संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए और यदि गड़बड़ी नहीं हुई है तो जेपीसी गठन करने में सरकार झिझक क्यों रही है.


क्या है फ्रांस के पोर्टल का दावा?
देश में राफेल विमान सौदों को लेकर आरोप प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को यह मामला एक बार फिर सामने आ गया जब फ्रांस के एक पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि राफेल निर्माता कंपनी दसॉल्ट की ओर से बिचौलियों को कम से कम 75 लाख यूरो की रिश्वत देने के लिए कथित फर्जी रसीदों का उपयोग किया गया है. कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे के संदर्भ में फ्रांस के इस समाचार पोर्टल की खबर को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि इस 'घोटाले' पर पर्दा डालने के लिए केंद्र सरकार और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बीच सांठगांठ हुई है.



ये भी पढ़ें:


Aryan Khan Drugs Case: abp न्यूज़ के Operation WhatsApp का बड़ा असर, किरण गोसावी से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस 


Salman Khurshid in Controversy: हिन्दुत्व पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस से हुई शिकायत