CM Bhupesh Baghel Durg Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग जिला प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही पाटन में राजीव भवन का भूमि पूजन करेंगे.


पाटन तहसील के साकरा गांव जाएंगे सीएम बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दोपहर 1:00 बजे रायपुर से सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे और लगभग दोपहर 1:20 पर पाटन तहसील के साकरा गांव पहुंचेंगे. इसके बाद यहां 1:45 तक रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद साकरा गांव के खुड़मुड़ी पहुंचेंगे और वहां नरवा योजना जाना चलाया जा रहे हैं कार्यों का अवलोकन करेंगे.


स्वामी आत्मानंद स्कूल का करेंगे उद्धघाटन


मुख्यमंत्री लगभग 2:20 बजे पाटन तहसील के मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां उनके द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल का उद्धघाटन किया जाएगा. इसके बाद लगभग 4:00 बजे राजीव भवन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री पाटन के इंदिरा नगर में आयोजित आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज पाटन राज के वार्षिक महा अधिवेशन में शिरकत करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग के द्वारा रायपुर रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के आने से पहले जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए हैं और साथ ही पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है.


इसे भी पढ़ें:


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज मिली राहत या हुआ इजाफा? जानें- दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के लेटेस्ट रेट


Chhattisgarh Jobs: छत्तीसगढ़ की 7 विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, CM बघेल ने किया एलान