Chhattisgarh News: इंद्रवती नदी में डूबने से एनएमडीसी के दो कर्मचारियों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इंद्रवती नदी में एनएमडीसी (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) के दो कर्मचारियों की डूबकर मौत हो गई है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में इंद्रवती नदी (Indravati River) में बड़ा हादसा हुआ है. नदी में डूबने से एनएमडीसी (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) के दो कर्मयारियों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब एनएमडीसी के कर्मचारी अपने परिवार के साथ सातधार में पिकनिक मनाने गए थे. उसी दौरान नदी में नहाते समय दोनों कर्मचारी डूब गए. कई घंटों की तलाश के बाद दोनों के शवों के बाहर निकाला जा सका. इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया था.
सीएम बघेल ने जताया दुख
वही, इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. बघेल ने ट्वीट कर लिखा, "दंतेवाड़ा जिले के बारसूर सातधार पुल के पास इंद्रावती नदी में डूबने से दो लोगों की मृत्यु का बेहद दुखद समाचार मिला. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग एनएमडीसी कर्मचारी थे. ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को हिम्मत दें. हम सब दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं."
दंतेवाड़ा जिले के बारसूर सातधार पुल के पास इंद्रावती नदी में डूबने से दो लोगों की मृत्यु का बेहद दुखद समाचार मिला।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 7, 2021
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग एनएमडीसी कर्मचारी थे।
ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को हिम्मत दें।
हम सब दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं।
ये भी पढ़ें: