Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर नाराज हुए CM बघेल, डेटलाइन तय कर जिलाधिकारियों को दी ये हिदायत
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा, दिसंबर 2022 तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करें. मरम्मत के लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर नाराज हुए CM बघेल, डेटलाइन तय कर जिलाधिकारियों को दी ये हिदायत Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel expressed displeasure over bad roads fixed dateline ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर नाराज हुए CM बघेल, डेटलाइन तय कर जिलाधिकारियों को दी ये हिदायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/de76658ab0b9ae4ac70b3b09f36dc9421665383849197486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राज्य की खराब सड़कों को लेकर अधिकारियों को डेट लाइन दे दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिवसीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि वे प्रदेश में जितनी भी खराब सड़कें हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें, सरकार के पास सड़क मरम्मत के लिए बजट में कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरे दौरे में अब खराब सड़क की शिकायत नहीं आनी चाहिए.
सड़कों को लेकर डेट लाइन की तय
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की 2 दिनों की समीक्षा बैठक ले रहे थे. सीएम ने अधिकारियों को डेट लाइन देते हुए कहा कि आने वाले दिसंबर महीने तक छत्तीसगढ़ की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य में अनेक जगहों पर खराब सड़कों की शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मुझे खस्ताहाल सड़कों को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. इसके लिए जिला कलेक्टरों को नोडल अधिकारी के रूप में काम करने को कहा है.
सीएम ने कहा बजट में कोई कमी नहीं
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री बघेल ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राज्य के कई स्थानों पर खराब सड़कों की शिकायतों पर तल्ख रूख दिखाया. उन्होंने खराब सड़कों को जल्द से जल्द बनाने के सख्त निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने 6,181 किलोमीटर की सड़कों में तत्काल पैचवर्क करके ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि, दिसंबर 2022 तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करें. सड़क मरम्मत के लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी.
अब नहीं मिलनी चाहिए शिकायत-सीएम
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, खराब सड़कों की मरम्मत का कलेक्टर खुद मॉनिटरिंग करें. मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि, दौरे पर जाऊंगा तो खराब सड़कों की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. सड़क हर हाल में बननी चाहिए. सड़क किसी भी विभाग की हो, मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने इस विषय पर दुबारा चर्चा नहीं करने की बात की.
Raipur: कलेक्टर एसोसिएशन के कार्यक्रम में CM बघेल ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)