CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अब किसानों को धान बेचने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है. एबीपी न्यूज धान खरीदी के समय बढ़ाने की पहले ही आशंका जताई थी. अब फरवरी के पहले सप्ताह यानि सात फरवरी तक धान खरीदी होगी.
क्या बोले सीएम
दरअसल शनिवार को सीएम भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में खाद्य विभाग के कार्यों और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा बैठक ले रहे थे. वहीं सभी जिलों से धान खरीदी को लेकर रिपोर्ट मंगाई गई थी. इसी के आधार पर धान खरीदी की तारीख एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, किसानों के हित में निर्णय लिया गया है. पहले 31 जनवरी तक धान खरीदी किया जाना था. लेकिन अब तारीख एक सप्ताह बढ़ाई गयी है.
बेमौसम बारिश से खरीदी प्रभावित
राज्य में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू कर दिया गया था. पहले महीने किसानों ने जमकर उत्साह दिखाया और एक महीने के भीतर 53 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई. लेकिन जनवरी महीने में लगातार बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित हुई है. इसके चलते किसान अपना धान नहीं बेच सके और इसी कारण से धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाई गई है. ताकि सभी किसानों की धान खरीदी किया जा सके.
धान की खरीदी
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में राज्य के 2,484 धान उपार्जन केन्द्रों में 18 जनवरी तक 17 लाख 59 हजार 182 किसानों से 71 लाख 36 हजार 355 मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. अब तक राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य का लगभग 68 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है. लेकिन अब भी सरकार लक्ष्य से काफी दूर है.
ये भी पढ़ें-