छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel) के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोरिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम के पिता की तबीयत खराब होने की खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों की पूरी टीम के साथ जिले के कलेक्टर श्याम धावडे और एसपी संतोष सिंह के साथ एसडीएम और तहसीलदार पूरी रात अस्पताल मे ही डटे रहे.
बता दें कि सीएम के पिता सोमवार को अम्बिकापुर के रास्ते कोरिया जिला मुख्यालय बैंकुठपुर पहुंचे थे. नंदकुमार को आज किसी समाजिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेना था, लेकिन बीती रात को ही विश्राम गृह मे पेट दर्द के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. रात भर चले इलाज के बाद नंदकुमार बघेल को सुबह वॉक कराया गया. तबीयत स्थिर होने के बाद उनको हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना कर दिया गया. उनके साथ सोनहत से विधायक गुलाब कमरो भी रायपुर गए हैं.
रायपुर के अस्पताल में चल रहा है इलाज
नंदकुमार बघेल का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें मोवा स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों ने बताया कि शुगर बढ़ने और पेट दर्द की शिकायत के चलते उनको भर्ती कराया गया है. अभी उनकी हालत स्थिर है.
गौरतलब है कि प्रदेश के कोरिया जिला मुख्यालय बैंकुटपुर में तवियत बिगड़ने पर नंदकुमार बघेल को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है फिलहाल इलाज जारी है और श्री बघेल की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: