CM Bhupesh Baghel in Katekalyan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण गांव पहुंचे. यहां कई सारे विकास कार्यों की सौगात कटेकल्याण वासियों को दी. डेनेक्स नवा गारमेंट्स फैक्ट्री का अवलोकन करने के साथ जन चौपाल लगाया और ग्रामीणों की समस्या सुनी. यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश के कोई मुख्यमंत्री कटेकल्याण गांव पहुंचे हुए थे. यहां के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को न सिर्फ देखा बल्कि अपनी समस्याएं भी उन्हें बताई. 


22 साल बाद कोई सीएम यहां आये


दरअसल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां नक्सली किसी ना किसी वारदात को अंजाम देते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से नक्सलियों के बैकफुट पर आने से पहली बार राज्य गठन के 22 सालों बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां पहुंचे.


Abujhmad News: नक्सलगढ़ अबूझमाड़ में 2400 किसानों को मिला मसाहती पट्टा का लाभ, गांवों में शुरू हुआ सर्वे का काम




डेनेक्स नवा गारमेंट का किया अवलोकन 


मुख्यमंत्री ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में पहुंचकर यहां जिला प्रशासन द्वारा संचालित डेनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया. यहां नक्सल पीड़ित महिलाएं और स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे कपड़ों को देखा. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की तारीफ भी की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को होने वाली आमदनी को लेकर भी चर्चा की. साथ ही इस  फैक्ट्री की पांचवी यूनिट पर MOU भी किया गया. यह यूनिट छिंदनार में लगेगी.


सीएम को देखकर लोगों में खुशी


इधर पहली बार कटेकल्याण गांव में मुख्यमंत्री को अपने सामने देखकर स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कटेकल्याण गांव के सभी ग्रामीण जिसमें महिला, बुजुर्ग, बच्चे भी पहली बार राज्य गठन के बाद अपने मुख्यमंत्री को सामने से देखने पहुंचे हुए थे.




पहली बार मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने देखा 


वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि अब तक हमने मुख्यमंत्री को केवल तस्वीरों और टीवी में देखा है. आज पहली बार मुख्यमंत्री को सामने से देख पाए और अपनी समस्या भी बताई. मुख्यमंत्री ने अपने भेंट मुलाकात चौपाल के दौरान यहां के ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछी. इसके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.


सीएम ने की ये घोषणा


इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि यहां बिजली आती है या नहीं. इस पर लोगों ने कहा कि बार-बार बिजली गुल हो जाती है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में सब स्टेशन खोलने की घोषणा की. कटेकल्याण में जन चौपाल लगाने के बाद मुख्यमंत्री नक्सल प्रभावित क्षेत्र बारसूर में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां के ग्रामीणों की समस्या जानी.


ये भी पढ़ें-


Bastar News: बस्तर के हाट-बाजारों में होने वाली मुर्गा लड़ाई से जुड़ी ये बातें हैं चौंकाने वाली, जानें