Chhattisgarh: वन कर्मियों की अनिश्तिकालीन हड़ताल को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बयान, जानें क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने वन कर्मियों के हड़ताल को लेकर कहा कि खासकर गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की शिकायते मिलती रहती है. ऐसे में उन्हें हड़ताल खत्म कर देना चाहिए.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी वन कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, बस्तर संभाग के लगभग 1200 वन कर्मचारी पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं. इधर वन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से बस्तर संभाग के घने जंगलों में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे वनों को नुकसान पहुंचने के साथ वन विभाग को भी पेड़ो की अवैध कटाई से लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. इधर इतनी बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर वन कर्मियों के हड़ताल में जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है, इस हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए इसे गलत बताया है.
आगजनी की मिल रही शिकायते
दरअसल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री ने वन कर्मियों के हड़ताल को लेकर कहा कि खासकर गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की शिकायते मिलती रहती है. और कुछ दिनों से जंगलों में लगातार आग लगने की जानकारी भी मिल रही है और इससे वनों को नुकसान भी पहुंच रहा है , और ऐसे में अगर वनकर्मी, वनपाल हड़ताल में है तो यह गलत बात है, यह सीजन है जंगलों में आग लगने से उसे रोकने के लिए और ऐसे में वन कर्मियों की बहुत जरूरत होती है, मैं समझता हूं कि अगर उन्हें कुछ बात कहना है तो अपने उच्चाधिकारियों के सामने अपनी बात रखें और ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे बातचीत से हल ना किया जा सके.
जारी रहेगा आंदोलन
इधर वन कर्मियों का कहना है कि अपने हित में वे लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं. बावजूद उनकी मांगो पर कोई सुनवाई ना होता देख उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है. वन कर्मियों का कहना है कि अपनी मांगों के समाधान को लेकर जब तक शासन प्रशासन से लिखित आदेश नही मिल जाता वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: