Surguja News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को कई सौगात दी हैं. दरअसल सीएम बघेल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मंगरैलगढ़ ग्राम पहुंचे थे. मंगरैलगढ़ पहुंचने पर उन्होंने मंगरेलगढ़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में बेल का पौधा लगाया. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय गए में बच्चों से मुलाकात की. छात्रों ने मुख्यमंत्री का स्वागत गुलमोहर फूल का गुलदस्ता देकर किया.


मुख्यमंत्री के सम्मान में बच्चों ने गाया गीत


मुख्यमंत्री के सम्मान में बच्चों ने 'झूम झूम हर कली बार बार कह चली आप जो आए तो महक उठी गली गली' गीत भी गाया. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंगरैलगढ़ में कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. उन्होंने एलान किया कि मंगरैलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क निर्माण, मंगरैलगढ़ मांड नदी पर एनीकट निर्माण, मंगरैलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन का निर्माण, केरजू में पुलिस चौकी की स्थापना, सीतापुर में ऑडिटोरियम का निर्माण, मंगरैलगढ़ में 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की घूमने के लिए पहली पसंद बनी ये जगह, रिकॉर्ड संख्या में बुक हुए टिकट


भेंट मुलाकात के दौरान बघेल ने दी सौगात


स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को खुद के बनाए हुए उत्पादों की टोकरी भेंट की और धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से बात करते हुए योजनाओं की हकीकत जानी. उन्होंने लोगों की समस्याओं से जुड़े प्रश्नों पर स्थानीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया. 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. बघेल के दौरे को भेंट मुलाकात का नाम दिया गया है.


Chhattisgarh: कब सामने आएगा झीरम कांड सच, HC ने नए बिंदुओं के साथ गठित जांच आयोग पर लगाई रोक, सियासत शुरू