Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने 63वें जन्मदिन पर कुम्हारी में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को 55 करोड़ 33 लाख 56 हजार के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 7 करोड़ 95 लाख 43 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 47 करोड़ 38 लाख 13 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है.
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 73 लाख 93 हजार रुपये और दुर्ग के कृषि उपज मंडी समिति अंतर्गत 3 निर्माण कार्यों के लिए 3 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसी प्रकार भूमिपूजन अंर्तगत उन्होंने विकासखंड पाटन की भिलाई डिस्ट्रीब्यूट्री और इसके 5 नग माइनर नहरों के जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य के लिए 13 करोड़ 61 लाख 36 हजार, कुम्हारी बड़ा तालाब (वार्ड क्रमांक 13) से कुम्हारी शमशान घाट तक 1.5 किमी क्षेत्र में मार्ग और पुलिया निर्माण के लिए 3 करोड़ 49 लाख 15 हजार रुपये, नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 1 लाख 85 हजार रुपये औरवं कृषि उपज मंडी समिति, दुर्ग के अंतर्गत 16 निर्माण कार्यों के लिए 26 करोड़ 25 लाख 77 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया.
सीएम बघेल को किसानों ने धान से तौला
कार्यक्रम में किसानों ने सीएम भुपेश बघेल के जन्मदिवस पर उन्हें मंच पर लड्डुओं और धान से तौला. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती को प्रणाम करते हुए सभी नागरिकों को उन्हें जन्मदिवस की आशीष देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा "पाटन क्षेत्र में राजनीतिक जागरूकता शुरू से रही है. पाटन क्षेत्र के सियान लोगों के आशीर्वाद से आज प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है. छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है. सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने योजनाएं संचालित कर रही है."
सीएम बघेल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है. पिछले पौने पांच साल में 1 लाख 70 करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में डाले गए हैं. सरकार कोरोना काल के विषम परिस्थिति में भी लोगों के साथ खड़ी थी. हम सेवाभाव से आगे बढ़े हैं. हमने हर व्यक्ति हर परिवार को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाई हैं. इन योजनाओं के सुचारू संचालन से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कृषि लाभकारी व्यवसाय बन गई है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्या कहा
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो काम मुख्यमंत्री के रूप भूपेश बघेल ने किया है, वैसा काम कोई दूसरे नहीं कर सकता. उनके कामो के आधार पर यहां के लोगो ने 'भूपेश है तो भरोसा है' का नारा दिया है. मंत्री साहू ने नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया. इस अवसर पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी शामिल थे.