CM Bhupesh Baghel: यूक्रेन (Ukraine) में फंसे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के छात्रों के लिए भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी राहत दी है. यूक्रेन से भारत (India) वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार (State Government) वहन करेगी. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने घोषणा की है. छात्रों ने वीडियो संदेश (Video Message) के माध्यम से राज्य सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई थी.


कितने फंसे हैं छात्र
दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच तीन दिनों से युद्ध जारी है. दोनों देशों के युद्ध के बीच छत्तीसगढ़ के भी 75 छात्र फंसे हुए हैं. यूक्रेन में हवाई सेवा बंद कर दी गई हैं. इसके चलते वापसी कठिन हो गई है. इसलिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं आपात स्थिति में आने का खर्च कई गुना बढ़ गए हैं, इससे छात्र परेशान थे. इसलिए राज्य सरकार ने छात्रों के वापसी का पूरा खर्च उठाने का एलान किया है.



क्या थी छात्रों की गुहार
आज ही यूक्रेन में मौजूद छात्रों ने एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. रायपुर के अक्षत राज और बिलासपुर के रोहन बासन ने वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि यूक्रेन में हालत ठीक बताया था. छात्र खारकीव शहर के एक यूनिवर्सिटी के बेसमेंट में बने बंकर में छुपे हुए है. वहीं जांजगीर चांपा के छात्रों ने एबीपी न्यूज से संपर्क किया था. उन्होंने बताया कि पैसे खत्म हो गए है. बसों से पड़ोसी देश ले जाया जा रहा है. लेकिन यहां हर चीज के दाम बढ़ गए खाने पीने के सामानों में पूरे पैसे खर्च हो चुके हैं और एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे है. इसलिए राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.


क्या हुई केंद्रीय विदेश मंत्री से बात
छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापिस के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की है. दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री से बात की थी. केंद्रीय विदेश मंत्री ने बताया कि छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाल कर हवाई मार्ग से वापस लाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बच्चे भी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबकी चिंता है कि बच्चों की जल्द से जल्द वापसी हो.


ये भी पढ़ें-


Ukraine Russia War: अभी भी यूक्रेन में फंसी है Indore की ये छात्रा, पीड़ित का सवाल- आखिर 1200 किमी पैदल कैसे जाएं?


Chhattisgarh Weather Forecast: अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें किस इलाके में रहेगी धूप, कहां होगी बारिश?