Chhattisgarh Gaurav Diwas: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को इस महीने 4 साल पूरे होने वाले हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब चार साल पूरे होने वाले हैं तो सरकार इसे गौरव दिवस के रूप में मनाने जा रही है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर दी है. वहीं 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री बघेल प्रदेशवासियों के नाम पर संदेश देंगे.


दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका एलान किया है. उन्होंने रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "छत्तीसगढ़ के लिए 4 साल गौरवपूर्ण रहा है. किसानों के लिए, मजदूरों के लिए और आदिवासियों के लिए हमने कार्य किया है. सभी क्षेत्रों में हम लोगों ने काम किया है. संकट में भी हम लोगों का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा है. ऐसे में ये को चार साल पूरे हो रहे है, तो छत्तीसगढ़ में गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा."



शासन ने शुरू कर दी है गौरव दिवस की तैयारी


मुख्यमंत्री के एलान के बाद शासन की तरफ से गौरव दिवस के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस दिन राज्य के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, सभी जिलों में संचालित हाट-बाजारों और नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी. 


धान खरीदी केंद्रों में किसानों को न्योता दिया जाएगा


छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उसके अनुसार राज्य के सभी गौठानों में 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा.


इन सभी  को शासन के पिछले चार साल की उपलब्धि की जानकारी दी जाएगी. वहीं दोपहर 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी दी जाएगी. 


Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल का तंज- छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस और मुझे ही नहीं मिला न्योता