Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के टॉप लीडरों में से एक हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद ये चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल का जादू हिमाचल प्रदेश में चल गया है. शायद इसलिए पार्टी लगातार भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दे रही है और सीएम भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश में अपनी काबिलियत भी साबित कर दी है. लड़खड़ाते कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद चुनावी मैदान में एक बार फिर खड़ा होने का मौका मिल गया है.
 
प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल की जोड़ी का कमाल


दरअसल आज हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात कर रहे हैं. जिनका कद पार्टी के भीतर दिनों दिन बढ़ते जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चुनावी रिकॉर्ड बताते हैं कि भूपेश बघेल संगठन मजबूत करने से लेकर सत्ता में वापसी के लिए तगड़ी मेहनत करते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी सीएम भूपेश बघेल ने सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद दर्जन भर दौरे किए हैं. प्रचार अभियान के दौरान भी भूपेश बघेल प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहे हैं. इसके साथ ये देखा गया कि चुनावी संभाओं में अक्सर छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा भी होती थी. 


कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल के साथ लड़ रही चुनाव


बता दें कि पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ मॉडल को चुनावी राज्यों में पेश किया है. छत्तीसगढ़ में किसानों कर्जा माफी, गोधन न्याय योजना और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने जैसे बड़ी योजनाओं को कांग्रेस पार्टी हाईलाइट कर रही है. वहीं प्रियंका गांधी ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की तरह हिमाचल प्रदेश में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का घोषणा की है. यानी जिस तरह बीजेपी गुजरात मॉडल के साथ देशभर में चुनाव लड़ती थी, उसी प्रकार कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल लेकर देशभर में चुनाव लड़ रही है.


सीएम भूपेश बघेल है हिमाचल के सीनियर ऑब्जर्वर


कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. मुख्यमंत्री टिकट वितरण से लेकर घोषणा पत्र बनाने के टीम शामिल होते रहे हैं. कई चुनावी सभा हिमाचल प्रदेश में भूपेश बघेल ने किया है. अब पार्टी जीत गई है तो भी विधायकों को संभालने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं. विधायक दल की बैठक में भूपेश बघेल शामिल होंगे. यानी हर फैसले में भूपेश बघेल की मौजूदगी और उनका सुझाव लिया जा रहा है.


ये भूपेश बघेल का चुनावी रिकॉर्ड


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता वापसी में तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने खूब पसीना बहाया था. जब रिजल्ट आया तो पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए 90 में से 67 सीट जीत कर सरकार बनाई और पिछले 4 साल में 5 उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त दी. इसके अलावा पहली बार छत्तीसगढ़ के सभी 14 नगर निगमों में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज किया. ये सारे रिकॉर्ड सीएम भूपेश बघेल को पार्टी में टॉप तक लेकर जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: कांग्रेस को हिमाचल में खरीद फरोख्त का 'डर', मोर्चा संभालने के लिए चंडीगढ़ रवाना हुए सीएम बघेल