Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ बोलो तो धर्म विरोधी हो जाओगे और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ बात करने पर राष्ट्रद्रोही हो जाते है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बयान शुक्रवार को रायपुर में दिया है. जब वे कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि शहरी नक्सल के नाम से बहुत लोगों को प्रताड़ित करने की बात होती है. सुधा भारद्वाज को शहरी नक्सली बताकर अंदर कर दिया गया है. इनकी जो दृष्टि है.. बीजेपी के खिलाफ अगर करेंगे तो धर्म विरोधी हो जाएंगे.अगर प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ बात करेंगे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते हैं. इनकी परिभाषा अलग ही है.
गुजरात में प्रधानमंत्री का बयान
गुजरात में प्रधानमंत्री ने एक सभा शहरी नक्सली पर बयान दिया है. उन्होंने इशारों इशारों पर गैर बीजेपी शासित राज्यों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि शहरी नक्सली अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा.
Chhattisgarh Politics: एक बार फिर साथ नजर आए सीएम बघेल और टीएस सिंह देव, क्या हुई बात?
पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है.
इसके अलावा कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. दरअसल पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था पर राज्यों की बैठक में कहा है कि जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी दूसरे राज्यों में जाती है, उन्हें सहयोग करना चाहिए. इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय पुलिस नाम की कोई चीज नहीं होती है.कानून व्यवस्था राज्य की होती है. सेंट्रल एजेंसी जहां विपक्ष की सरकार है वहां पैरामिलिट्री फोर्स लेकर जा रही है, जानकारी नहीं दिया रहा है.पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है.