Chhattisgarh Crime: क्राइम कंट्रोल को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्राइम कंट्रोल को लेकर गृह विभाग की समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में चिटफंड केस, ड्रग्स तस्करी पर लगाम और पुलिस रिफॉर्म को लेकर मंथन हुआ. साथ ही सीएम बघेल ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. सीएम आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इस फैसले के बाद प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी और तनाव कम करने में भी मदद मिलेगी.
सीएम ने लगाई पुलिस को फटकार
समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने कई मामलों को लेकर पुलिस अफसरों को फटकार भी लगाई. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चिटफंड के फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उन्होंने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामलों में सख्त एक्शन लेने और एनसीबी की मदद लेने का भी निर्देश दिया है. साथ ही सीएम बघेल ने बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने को भी कहा है.
महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जाएगा ध्यान
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुक्का बार के धंधे पर भी शिकंजा कसने को कहा है. सीएम बघेल ने बैठक के दौरान सख्ती से कहा कि प्रदेश में हुक्का बार दोबारा चालू ना हो पाएं. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की जाए. साथ ही डीजीपी स्कॉलरशिप शहीद विनोद चौबे के नाम पर करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
Crime News: छात्रा ने शिक्षक पर लगाया अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप, जमकर हुआ हंगामा