Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सभी जिलों के एसपी और कलेक्टरों की बैठक ले रहे है. राज्य में प्रशासन और कानून व्यवस्था को लेकर इस बैठक चर्चा हो रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिटफंड के पैसे की वापसी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश दिए है. दरअसल, रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कांफ्रेंस हो रही है. पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड और अवैध शराब तस्करी के मामले में नाराजगी जताई है. 


सीएम ने मीटिंग की शुरुआत के साथ चिटफंड के पैसे वापसी को लेकर अफसरों को फटकार लगाई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में अफसरों को कहा कि चिटफंड के निवेशकों के डूबे पैसे वापस करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है. उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई करें और चिटफंड कंपनियों की दूसरे राज्यों में संपत्ति की कुर्की भी करे इसके लिए कोर्ट के माध्यम से शीघ्र कुर्की कराएं.


Korba News: खेलते-खेलते कुंए के करीब पहुंचा ढाई साल का मासूम, डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम


सीएम ने जताई नाराजगी
बैठक में चिटफंड का शोर थमा ही था उसके बाद शराब की अवैध तस्करी पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने सभी जिलों से सख्त लहजे में कहा कि नशे का सामान आसानी से क्यों उपलब्ध हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कठोर कार्रवाई करें ताकि नशे की सामग्री की उपलब्धता कहीं न रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध शराब मिलने की घटनाओं पर कड़ी नाराज़गी भी जाहिर की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी को ये भी निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन जुआ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए. आगे उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से हर स्तर पर जरूरी समन्वय करें और सोर्स तक पहुंच कर कार्रवाई करे. केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें और अफसरों के कार्यवाही के आंकड़े देने पर मुख्यमंत्री ने क्लास लगाई है उन्होंने कहा कि आँकड़े नहीं, ठोस कार्ययोजना दें.


सीएम ने ली घटनाओं की जानकारी
इसके बाद महिलाओं पर बढ़ते आपराधिक घटनाओं की मुख्यमंत्री ने एसपी कलेक्टरों से जानकारी ली है. उन्होंने बैठक में अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करें. अनूसूचित जाति, जनजाति के खिलाफ अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं और चाकूबाजी की घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें,ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों.


Chhattisgarh: बस्तर के नक्सलगढ़ में पहुंची फ्री वाई-फाई की सुविधा, 108 गांव के लोगों को मिलेगा इंटरनेट


जिले के एसपी खुद करें रात को गश्त
बैठक में आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की है. उन्होने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों और अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी से विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकालें. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए राज्य में जल्द ही महिला गश्त पीसीआर वाहनों की शुरुआत की जाएगी.