Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने पीएससी भर्ती में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. रमन सिंह का आरोप था कि इसमें 18 ऐसे लोगों को नियुक्ति दी गई है जो कि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के नेताओं और बड़े अधिकारियों के रिश्तेदार हैं. अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की प्रतिक्रिया आई है. सीएम बघेल ने कहा कि वह शिकायत दर्ज कराएं जांच कराई जाएगी, केवल आरोप न लगाएं. किसी मंत्री के रिश्तेदार को नौकरी नहीं दी गई है. 


सीएम बघेल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''बीजेपी के लोग लगातार पीएससी की बात कर रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार में बैठे लोग और अधिकारियों के रिश्तेदारों की नौकरी लगाई गई है. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी भी मंत्री और विधायक के रिश्तेदार नहीं हैं. सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है. अधिकारियों की बात है तो उसका जवाब वे कोर्ट में दे रहे हैं.''



रमन सिंह के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी- सीएम बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि वह मामले की जांच कराने के लिए तैयार हैं. सीएम ने कहा, ''बीजेपी के शासन काल में पीएससी की परीक्षा विवादित रही है. हाई कोर्ट में उसके खिलाफ फैसले आए, लेकिन उसमें रमन सिंह ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की. इसका मतलब है कि गड़बड़ी थी, गड़बड़ी थी तो उस आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. रमन सिंह आज किस आधार पर बयान दे रहे हैं. उनके कार्यकाल में कौन से पीएससी के ऐसे एग्जाम थे जो विवादित नहीं थे. ये बताएं.''


केवल राजनीति कर रहे- सीएम बघेल
सीएम बघेल ने आगे कहा, '' हमलोग सरकार में आए तो लगातार पीएससी और व्यापम के एग्जाम हो रहे हैं. ये कह रहे हैं कि रिश्तेदार की नौकरी लगी. अगर लगी है तो शिकायत कराएं हम जांच करेंगे. ये शिकायत नहीं कर रहे हैं बल्कि सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. इनको केवल राजनीति करनी है.''


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने युवा मितान परिवहन योजना का किया शुभारंभ, कॉलेज विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ