Raipur: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टीम को सम्मानित करेंगे. आज दोपहर 12 बजे से सीएम हाउस में बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने वाली टीम के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया है.  रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने राहुल को बचाने के लिए दिन-रात एक कर दी थी और 104 घंटे तक चले अभियान के बाद राहुल को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला


रंग लाई रेस्क्यू टीम की मेहनत, आज राहुल सही सलामत


रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने बोरवेल के आसपास की चट्टानों को काटकर राहुल तक पहुंचने के लिए एक सुरंग बनाई. चौबीसों घंटे कैमरे के माध्यम से राहुल के स्वास्थ्य की निगरानी रखी गयी. उसके लिए ऑक्सीजन और खाने-पीने की चीजों को उचित समय पर राहुल तक पहुंचाया गया.


इस पूरे मिशन में जांजगीर चांपा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, होमगार्ड्स के साथ कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे. शुरुआत से लेकर रेस्क्यू पूरा होने तक करीब 104 घंटे इन सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बोरवेल के पास डटे रहे.


दिल्ली से लौटते ही राहुल को देखने पहुंचे सीएम


दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती राहुल साहू से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टरों से राहुल का हलचल जाना और राहुल के परिजनों से भी मुलाकात की. सीएम के सामने राहुल की मां गीता के आंसू धमने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं. आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से कहा कि राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.


कैसे हुआ राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन?


गौरतलब है कि जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में 11 वर्षीय राहुल साहू बीते 10 जून की दोपहर करीब 2 बजे खेलते समय घर के नजदीक ही खुले बोरवेल में गिर गया था. इसकी सूचना मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे राहुल के पास पहुंचने में टीम को 5 दिन का समय लगा, मंगलवार की रात राहुल को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बस्तर में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर युवाओं ने किया आंदोलन, 9 में से 5 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति


Chhattisgarh Corona Update: केस बढ़ने से सरकार को सता रहा चौथी लहर का डर, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की ये अपील