Surguja News: सरगुजा संभाग के 6 जिलों में स्थानीय स्तर पर सामान बनाने वाली महिला समूहों को अब अपने उत्पाद बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. राज्य सरकार की निर्देश पर जिला प्रशासन ने अम्बिकापुर (Ambikapur) में एक सी-मार्ट (C-Mart) बनवाया है जिसमें अब हर सरगुजिहा सामान आपको एक ही छत के नीचे मिल सकेगा. इस सी-मार्ट का आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रदेश के 20 सूत्रीय क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल और अम्बिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की सी-मार्ट में मौजूद रहे.
38 लाख की लागत से बना सी-मार्ट
अम्बिकापुर के गांधी चौक में निगम के डाटा सेंटर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में आज सी-मार्ट का शुभारंभ हुआ. प्रदेश के अन्य संभागों में सीमार्ट बनने के बाद आज से सरगुजा संभाग के लिए भी सीमार्ट का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत औऱ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने वर्चुअली किया. इस संभाग स्तरीय सी-मार्ट के संचालन का जिम्मा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को सौंपा है. संघ के माध्यम से अवनी आय़ुर्वेदा प्रइवेट लिमिटेड नामक संस्था द्वारा ये सी-मार्ट संचालित करवाया जाएगा. ये सी-मार्ट करीब 38 लाख की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें सामग्री को रखने और बिल्डिंग काउंटर के साथ 16-12 मीटर का हॉल सामिल है. इसके अलावा इस मार्ट में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.
एक छत के नीचे सभी लोकल प्रोडक्ट
सरगुजा संभाग के सभी जिलों में जिला प्रशासन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फूड प्रोडक्ट, सजावट सामग्री और घरेलू जरूरत के सामान तैयार कर रही हैं लेकिन अब तक इन उत्पादों को बेचने के लिए समूह की महिलाओं को बाजार तलाशना पड़ता था. पर सी-मार्ट के बनने के बाद अब जहां समूह की महिलाओं को फायदा मिलेगा तो वहीं संभाग मुख्यालय में इस मार्ट के बनने से खरीददार को भी एक ही छत के नीचे संभाग भर के वो उत्पाद मिल सकेंगे जिसको खोजने के लिए उनको गांव-गांव भटकना पड़ता था.
फिलहाल इस मार्ट में काजू, शहद, चाय, कुकीज, मसाले, महुआ, तेल के साथ ही समूह की महिला द्वारा तैयार किए राजकीय गमछे, कोसा साड़ी, आटा, नमकीन, पापड़, अचार, फिनायल, औऱ अन्य लोकल प्रोडक्ट मिल सकेंगे. इतना ही नहीं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स आइटम जिसमें हेयर ऑयल, शैंपू, कॉस्मेटिक सामग्री, फूड प्रोडक्ट, सहित अन्य सामग्री उपल्बध रहेंगी..
कलेक्टर बोले- संभाग के लिए आज बहुत बड़ा दिन
सरगुजा कलेक्टर कुंदर कुमार ने कहा आज सीएम साहब द्वारा रीजनल सीमार्ट का उद्घाटन किया गया है. हमारे यहां के जितने ग्रुप हैं, जितने महिला समूह हैं...फारेस्ट मैनेजमेंट कमेटी और मार्केटिंग फेडरेशन हैं, उन सबके लिए आज एक बहुत बड़ा दिन है. आज हम सबको एक बड़ा मार्केट मिला है. बस इस मार्ट को प्रोत्साहन की आवश्यकता है. इतना ही नहीं इस मार्ट के लोकेशन की तारीफ करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लोकेशन इतना अच्छा है कि लोग इस मार्ट मे अपने आप खिंचे आएंगे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: ईडी ने CM बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, चार दिन की मिली रिमांड