Raipur: छत्तीसगढ़ में अब 227 तहसील, 108 राजस्व अनुविभाग होंगे, नामांतरण पोर्टल भी CM बघेल ने किया लॉन्च
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में नवगठित 10 राजस्व अनुविभाग और 25 नई तहसीलों का उद्घाटन किया. अब तहसीलों की संख्या बढ़कर 227 और अनुविभाग भी बढ़कर 108 हो गए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब तहसीलों की संख्या बढ़कर 227 और अनुविभाग भी बढ़कर 108 हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को निवास कार्यालय में नवगठित 10 राजस्व अनुविभाग और 25 नई तहसीलों का वर्चुअल उद्घाटन किया. वर्चुअल कार्यक्रम में उन्होंने ऑनलाइन नामांतरण पोर्टल के नए वर्जन का भी शुभारंभ भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नए अनुविभाग और तहसीलों की स्थापना से राज्य के लोगों को फायदा पहुंचेगा और प्रशासकीय कामकाज में कसावट आएगी. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं और मूलभूत सुविधाएं आसानी से आम जनता तक उपलब्ध होगी.
25 तहसील और 10 अनुविभाग का सीएम ने किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में 25 नई तहसीलों मंदिरहसौद, धरसींवा, बेलरगांव, कोमाखान, सोनाखान, टुण्डरा, अमलीपदर, बेलतरा, जरहागांव, दीपका, मुकड़ेगा, कोटाडोल, पोड़ी (बचरा), औंधी, खड़गांव, साल्हेवारा, लालबहादुर नगर, मर्री बंगला (देवरी), देवकर, भिंभौरी, नानगुर, भानपुरी, तोंगपाल, मर्दापाल, धनोरा का उद्घाटन भी किया. इन तहसीलों के गठन से अब प्रदेश में संख्या बढ़कर 227 हो गई है. मुख्यमंत्री ने नये अनुविभाग तिल्दा नेवरा, बागबाहरा, मालखरौदा, धमधा, बलरामपुर, राजपुर, भरतपुर, खड़गवां, भोपालपट्नम और भैरमगढ़ का उद्घाटन किया. इन अनुविभागों के उद्घाटन से प्रदेश में अब 108 अनुविभाग हो गए हैं.
बघेल ने नामांतरण पोर्टल के नए वर्जन को भी किया लॉन्च
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन प्रकरणों के लिए ऑनलाइन नामांतरण पोर्टल के नया वर्जन को भी लॉन्च किया है. पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कार्यालय एवं नागरिकों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन नामांतरण पंजी में खुद से दर्ज होगा. उसके बाद क्रेता से राजस्व न्यायालय अथवा ग्राम पंचायतों में नामांतरण किए जाने के संबंध में विकल्प लिया जाएगा. विकल्प के पश्चात आम ईश्तहार एवं व्यक्तिगत सूचना की प्रति विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.