Chhattisgarh Coronavirus Guidelines: छत्तसीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना के तीसरी लहर के बाद चौथी लहर के आशंकाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रदेश में मास्क (Mask) पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के निर्देश दिए थे. सीएम बघेल की तरफ से सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया था कि लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जाए.
लोग नहीं लगा रहे हैं मास्क
दुर्ग जिले में इन निर्देशों का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. लोग अभी भी बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोग एक बार फिर कोरोना के खतरे से अनजान दिखते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज ने भिलाई नगर निगम में लोगों से मास्क नहीं लगाने की वजह पूछी तो कुछ लोगों ने मास्क भूल जाने जैसी बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें मास्क लगाना अच्छा नहीं लगता. लोग इस दौरान तरह-तरह के बहाने बनाते हुए नजर आए.
अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कोरोना
आपको बता दें कि, कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि अपने जिलों में कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करवाएं. प्रदेश में मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई थी. इसके बावजूद भी लोग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे से अनजान नजर आ रहे हैं. लोगों को ये समझना पड़ेगा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अब भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: