Chhattisgarh Cabinet Meeting: सीएम बघेल आज करेंगे साल की आखिरी कैबिनेट बैठक, जनता को दे सकते हैं बड़ी सौगात
Raipur News: छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज साल की आखिरी कैबिनेट बैठक का आयोजन होगा. बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा सरकार आगे की रणनीति की रूपरेखा बनाएगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार की इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री निवास (CM Residence) में यह बैठक हालांकि कुछ देर से शुरू होगी. नए साल (New Year) की शुरुआत के साथ नई-नई चुनौतियों को लेकर यह बैठक रखी गई है. इसके अलावा 2 जनवरी से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र (Winter Session) पर भी कैबिनेट में जरूरी फैसले होंगे. वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष के आक्रामक तेवर को भी डिफेंड करने की तैयारी करेंगे.
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित है कैबिनेट की बैठक
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक विशेषकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर रखी गई है. वहीं धान खरीदी की स्थिति को लेकर इस बैठक में मुख्यमंत्री अपडेट ले सकते है. इसके अलावा राज्य की सबसे गंभीर मुद्दा आरक्षण (Reservation) पर भी मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के साथियों से चर्चा कर सकते है और नए साल की शुरुआत के साथ चुनावी साल की शुरुआत हो जाएगी. इस लिहाजा प्रदेशवासियों को भी सौगात देने पर विचार किया जाएगा.
नियमितीकरण पर भी हो सकता है बड़ा फैसला
2 जनवरी से 6 जनवरी तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलेगा. इसमें बीजेपी नियमितीकरण को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. सरकार के चार साल बीत जाने के बाद भी लाखों कर्मचारी (Employee) नियमितीकरण के इंतजार में है. इसके लिए समय-समय पर आंदोलन भी किया गया है. इन सभी को नियमित करने के लिए बीजेपी (BJP) विधानसभा में आक्रामक तेवर में नजर आएगी. वहीं इसके अलावा सीएम आवास और कानून व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी ने तैयारी की है. इसके अनुसार कैबिनेट की बैठक में इन मामलों पर भी चर्चा हो सकती है.
आरक्षण विवाद को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में हो सकती है चर्चा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस वक्त सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या आरक्षण विवाद है. क्योंकि विधानसभा के विशेष सत्र में पारित विधेयक को राजभवन (Raj Bhavan) से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है. इससे सरकार और राजभवन के बीच तकरार जारी है. राज्य में सियासी भूचाल मचा हुआ है. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.