सुर्खियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कब-कब दिखा सीएम भूपेश बघेल का दिल जीत लेने वाला अंदाज
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. उनके निराले अंदाज की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके अंदाज की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अपने पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए वे लोगों के बीच एक सामान्य नागरिक की खुलकर हिस्सा लेते हैं और अपने इसी अंदाज की वजह से हर बार लोगों का दिल जीत लेते हैं. कभी नवरात्र के दौरान गरबा पर डांस करते, तो कभी नदी में गुलाटी मारकर छलांग लगाते तो कभी बच्चों के साथ फिल्मी गानों पर थिरकते. कब-कब सीएम भूपेश का दिखा निराला अंदाज- एक नजर डालें.
कार्तिक पूर्णिमा पर नदी में गुलाटी मारकर आए चर्चा में
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह 5 बजे खारुन नदी में स्नान किया था. उन्होंने ठंडे पानी में डुबकी लगाई. उनकी हर साल की तरह इस साल की गुलाटी भी शानदार रही. मुख्यमंत्री नदी में गुलाटी मारकर पानी में कूद गए थे. उनको गुलाटी मारते हुए जिन लोगों ने पहली बार देखा सब दंग रह गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटकेश्वर महादेव का दर्शन किया था.
फिल्मी गाने पर झूमते दिखे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य की शादी पर फिल्मी गाने पर झूमते दिखे थे. संगीत कार्यक्रम में डांस करते सीएम बघेल ने सुर्खियां बटोरी थीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वे एक फिल्मी गाने पर लोगों के साथ झूमते दिख रहे थे. दरअसल इस साल 6 फरवरी को बेटे की शादी हुई थी.
नवरात्रि पर दिखा सीएम का अलग अंदाज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नवरात्रि में सप्तमी के दिन रायपुर के दुर्गा पंडाल में पूजा की थी. सीएम बघेल ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में अलग-अलग पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा की और आरती में भी शामिल हुए थे. वहीं मुख्यमंत्री निवास में रास गरबा में भी शामिल हुए थे. सीएम बघेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गरबा खेलते हुए एक वीडियो भी जारी किया था.
शादी की 40वीं सालगिरह पर भी बंटोरी थीं सुर्खियां
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष अपनी शादी की 40वीं सालगिरह पर भी सुर्खियां बंटोरी थी. इस मौके पर उन्होंने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर पर करते हुए लिखा था, "मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है."
उनके फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ही बधाई देने वालों का तांता लग गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शादी मुक्तेश्वरी बघेल से 3 फरवरी 1982 को हुई थी. उनकी 4 संतान हैं, जिसमें 3 बेटियां और एक बेटा है. बघेल के निजी और वैवाहिक जीवन की बहुत ही कम बातें उन्होंने सार्वजनिक मंच पर की हैं. पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करने के बाद, कई लोग उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ़ की थी. कांग्रेस की गाजियाबाद से लोकसभा की 2019 में उमीदवार रहीं डॉली शर्मा ने मुबारकबाद देते हए लिखा था, "बेहद खूबसूरत तस्वीरें, ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें ,शादी की सालगिरह मुबारक हो."
इसे भी पढ़ें: