Chhattisgarh: 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में जारी है बयानबाजी, अब इशारों- इशारों में ये बोले सीएम बघेल
पांच राज्यों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस का घमासान रुक नहीं रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुखिया भी मैदान में कूद गए हैं. उन्होंने इशारों इशारों में विरोधियों पर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद घमासान जारी है. एक तरफ पार्टी हार के कारणों की अलग-अलग राज्यों में समीक्षा कर रही है, दूसरी तरफ बयानबाजी का भी दौर जारी है. पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से सोनिया गांधी ने इस्तीफा मांगा था. 3 राज्यों के प्रदेश प्रमुखों ने जिम्मेदारी से किनारा होने का एलान भी कर दिया है. अब तक उत्तर प्रदेश से कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख गणेश गोदियाल और गोवा कांग्रेस के चीफ गिरीश चोडनकर भी इस्तीफा दे चुके हैं.
जारी घमासान के बीच भूपेश बघेल का ट्वीट
पार्टी में जारी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विरोधियों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने लगातार दो ट्वीट के जरिए दिल की भड़ास निकाली. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, "कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है. लेकिन कुछ लोग उसे 'डिनर' और 'बंगलों' की कांग्रेस बना देना चाहते हैं. एक बार उत्तर प्रदेश आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है. मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे."
5 राज्यों में हार के बाद बयानबाजी हुई तेज
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं. युद्ध के बीच जो दुबके हुए हैं घरों में, वे शहादत की महत्ता बता रहे हैं. जो कटे रहे जड़ों से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं. कांग्रेस का सच्चा सिपाही वही है जो इस वक़्त विलाप करने की बजाय युद्धरत है. अंत में उन्होंने लिखा, "हम लड़ते रहेंगे." गौरतलब है कि कांग्रेस का G-23 गुट पार्टी के खराब प्रदर्शन पर नेतृत्व परिवर्तन की मांग एक बार फिर से करने लगा है. दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहोलत राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निशाना स्पष्ट नहीं है.
Bastar New Airport: नए एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की तलाश हुई पूरी, मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार