Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में लम्बे इंतजार के बाद अब 2 और नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे. 9 सितंबर की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 32वें और 33वें जिले का शुभारंभ करेंगे. इसमें कोरिया जिले अलग होकर बने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर और जांजगीर चांपा जिले से अलग होकर सक्ती जिला बनाया गया है. इन दोनों जिलों के शुभारंभ के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है.


छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 33 हो जाएगी


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को पिछले सप्ताह 3 नए जिलों की सौगात देने के बाद अब 9 सितम्बर को 2 नए जिलों का शुभारम्भ करने जा रहे हैं.इस दिन से 32वां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर और सक्ती 33वां जिला के रूप में अस्तित्व में आएंगे. इस तरह प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ कर 33 हो जायेगी. नवगठित जिलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेगें साथ ही रोड शो भी करेंगे.


सरगुजा संभाग का नया जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 


नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सरगुजा संभाग के अंतर्गत आएगा. यहां अनुविभाग की संख्या 3 है जिसमें मनेन्द्रगढ़, भरतपुर और खड़गवां है, वहीं तहसीलों की संख्या 6 है जिसमें मनेन्द्रगढ़, केल्हारी, भरतपुर, खड़गवां, चिरमिरी और कोटाडोल शामिल हैं. 3 जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर है. जिले में 5 नगरीय निकाय जिनमें नगरपालिका निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड़, नगर पंचायत खोंगापानी और नगर पंचायत नई लेदरी शामिल है.


सक्ति जिले की सीमा इन जिलों से टकराएगी


इसी प्रकार सक्ती जिले में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल होंगी. यहां उत्तर में करतला तहसील (जिला कोरबा), दक्षिण में सारंगढ़ (जिला-रायगढ़), पूर्व में खरसिया (जिला-रायगढ़) और पश्चिम में सारागांव, बम्हनीडीह तहसील (जांजगीर चांपा) होंगी. सक्ती जिले में 2 उपखंड सक्ती और डभरा  की 5 तहसीलें -सक्ती, डभरा, जैजैपुर, मालखरोदा और नया बाराद्वार है.वहीं सक्ती जिले में 18 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के बयान पर CM बघेल बोले- 'नया-नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है'


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्टील और शराब कारोबारियों के घर आयकर विभाग का छापा, जुगाड़ लगाकर ऐसे पहुंचे अधिकारी