Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने ‘हमर तिरंगा अभियान‘ पर वीडियो किया लॉन्च, इस खास अंदाज में दिख रहे पंडित नेहरू
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमर तिरंगा अभियान पर आधारित वीडियो लांच किया. इसे हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में तैयार किया गया है.
CM Bhupesh Baghel: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में विशेष तैयारी की गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमर तिरंगा अभियान पर आधारित वीडियो का लोकार्पण किया. जनसम्पर्क विभाग के द्वारा इस अभियान पर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में दो अलग-अलग फिल्म तैयार कराई गई है. जिसे आज मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया है.
मुख्यमंत्री ने हमर तिरंगा अभियान का वीडियो किया लॉन्च
शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल ने इस फिल्म को लॉन्च किया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के तहत छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान के दौरान राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर, घरों, सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हमर तिरंगा अभियान के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ के लोग उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं जिनके बलिदानों और संघर्षां से हमारा देश आजाद हुआ और हमें स्वतंत्रता मिली.
छत्तीसगढ़ी में तैयार किया गया है वीडियो
लॉन्च किए गए वीडियो के एक पार्ट में पंडित जवाहरलाल नेहरू के भाषण के साथ शुरू किया गया है. इस वीडियो में नेहरू तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दूसरे पार्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नजर आ रहे हैं इसमें छत्तीसगढ़ी में फहर फहर फहरावय तिरंगा.. गाया जा रहा है. गांव की गलियों में बच्चे तिरंगा लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को भी दिखाया गया है. वहीं दूसरा वीडियो हिंदी में बनाया गया है जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद किया जा रहा है.
सभी सरकारी दफ्तरों में फहराया जाएगा तिरंगा
छत्तीसगढ़ सरकार के हमर तिरंगा अभियान के तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, दुकानों, इमारतों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से अपील की है.