Bhupesh Baghel in Bastar: अपने दो दिवसीय प्रवास पर  छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के हाल ही में बस्तर दौरे को लेकर बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि डी पुरंदेश्वरी संगठन की बैठक लेने बस्तर पहुंची हुई थी और विधानसभावार उन्होंने दौरा किया, लेकिन वे अपने प्रवास के दौरान  छत्तीसगढ़ के  भाजपा के बड़े नेताओं की उपेक्षा कर रही हैं.


अपने बस्तर  दौरे में ना रमन सिंह को ना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को और ना ही भाजपा संगठन के बड़े पदाधिकारियों को लेकर जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी प्रदेश के बड़े भाजपा नेताओं की उपेक्षा कर रही है मैं नहीं समझता कि यह उचित है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह माना जा सकता है कि रमन सिंह और भाजपा संगठन के जो बड़े नेता हैं उनके बारे में प्रदेश प्रभारी और भाजपा हाईकमान क्या सोचती है यह स्पष्ट है.


15 साल से सोये हुए थे रमन सिंह
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोगों को 15 साल बाद बस्तर के महाराजा स्वर्गीय प्रवीरचंद भंजदेव की याद आ रही है, बस्तर में पूरे चुनाव से भाजपा का सूपड़ा साफ होने के बाद उन्हें बस्तर के महाराजा की याद आ रही है,मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल सरकार में रहने के दौरान ना ही प्रवीरचंद भंजदेव की हत्या के मामले में जांच कराई गई और ना कोई कार्रवाई की गई, 15 साल से रमन सिंह सोए हुए  थे और अब अचानक महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव के द्वारा अपनी खोई हुई ताकत पाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह गलत प्रक्रिया है भाजपा जब शासन में थी तब इस मामले की जांच कराती लेकिन तब उन्होंने जांच नहीं कराई, और अब जांच कराने की मांग कर रही है, लेकिन अब उसके बारे में बात करना उचित नही है...


विधायको से ग्रामीण हैं नाराज
इसके अलावा बस्तर संभाग मे आदिवासी ग्रामीणों के स्थानीय विधायकों से  नाराजगी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल की वजह से विधायक अपने क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाए थे. ऐसे में जरूर ग्रामीणों की विधायकों से नाराजगी हो सकती है, लेकिन अब कोरोना का प्रकोप खत्म होने के साथ लगातार बस्तर संभाग क्षेत्र  के विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और ग्रामीणों की समस्या भी सुनेंगे.


यह भी पढ़ें:


Khairagarh By-Election: खैरागढ़ उपचुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने किया ये बड़ा दावा, बीजेपी ने किया पलटवार


Mahasamund Bear Attack: महासमुंद में भालू का आतंक, पांच ग्रामीणों को बनाया अपना शिकार