Chhattisgarh Schools To Impart Education Once A Week In Chhattisgarhi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने शिक्षक दिवस के मौके पर बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के सभी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं. राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए शैक्षणिक सामग्री भी तैयार की जा रही है.


यहां होगी आदिवासी भाषा में पढ़ाई -


बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्रों में वहां की स्थानीय आदिवासी बोलियों के अनुसार एवं शेष क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है. सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव पैदा होगा.


सीएम ने की ये घोषणा भी -


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी. इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य होगी.


महात्मा गांधी को बनाएं आदर्श -


मुख्यमंत्री बघेल ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालक का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करे और इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को अपना रही है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 60 प्रतिशत हाजिरी जरूरी, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा, जानें – नया आदेश


CBSE Digilocker Mark Sheet: सीबीएसई ने कहा - डिजिलॉकर पर जारी मार्कशीट कानूनी मान्य, उच्च संस्थान नहीं कर सकते एडमिशन से इंकार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI