Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत मंगलवार को बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र (Saja Assembly constituency) में आम जनता से रूबरू होकर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरी तथा ठेलका में आमजनता से भेंट-मुलाकात कर उनके समस्याओं और आवेदनों का निदान करने के साथ ही उनसे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेंगे.


जानिए सीएम के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर से साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरी के लिए रवाना होंगे. वो वहां दोपहर 12.05 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात और शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों का जायजा लेंगे. उसके बाद वो साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठेलका जाएंगे. सीएम वहां 2.30 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे.


मुख्यमंत्री इसके बाद नगर पंचायत साजा जाएंगे और वहां शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री वहां से रात 8 बजे वहा से रवाना होंगे और मुख्यमंत्री निवास रायपुर वापस लौट आएंगे.


सीएम भूपेश बघेल अब तक का कर चुके हैं 50 विधानसभाओं दौरा


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है. भेंट-मुलाकात अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 4 मई से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों से की थी.


इसके बाद  बस्तर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित अब तक 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे जनता से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ले चुके हैं.  इस दौरान मुख्यमंत्री आम जनता की मांग पर क्षेत्रों के विकास और निर्माण कार्यों के लिए करोड़ रूपये की सौगात भो दे रहे हैं.


Chhattisgarh: नए साल की सौगात! धान की खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए 14,000 करोड़, खुशी से खिल उठे किसानों के चेहरे