Rahul Borewell News: छत्तीसगढ़ में 104 घंटे तक बोरवेल में फंसे राहुल साहू को आखिरकार मंगलवार देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बिलासपुर के अपोलो अस्पातल में भर्ती राहुल को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल में राहुल साहू से मिलने पहुंचे बुधवार शाम सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने राहुल का हाल जाना और उसकी मां से भी मिले. उन्होंने राहुल साहू की मां से कहा कि अब सरकार राहुल के इलाज और पढ़ाई की व्यवस्था करेगी.


इस संबंध में ट्वीट कर एक वीडियो भी शेयर की है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा  ''हमारा बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है. आज उससे मिलने गया, उसकी मां और परिवारजनों से मिला. चिकित्सकों की टीम उसकी अच्छे से देखभाल कर रही है. उसका इलाज, उसकी पढ़ाई का इंतजाम सरकार करेगी. सबकी दुआओं और सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका. 



अपोलो अस्पताल में राहुल की तबीयत पर लगातार नजर रखी जा रही है. डॉक्टरों की मानें तो कई दिनों तक पैर के पानी में रहने की वजह से स्किन में जगह-जगह बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है. राहुल की हालत पर निगरानी रखने वाले डॉक्टर ने बताया कि ब्लड की जांच की गई है.



7 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखना जरूरी 


अपोलो के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुनील कुमार ने बताया कि ब्लड में भी कुछ इंफेक्शन पाया गया है. अगले 7 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh: 104 घंटे बोरवेल में अटकी रही जिंदगी, मेंढक और सांप के बीच फंसे राहुल को ऐसे किया गया रेस्क्यू


Bastar Weather Update: मानसून के पहले बस्तर समेत इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से झुलसते लोगों को मिली राहत