यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यूपी का पर्यवेक्षक बनाया गया है. यूपी का पर्यवेक्षक होने के नाते बघेल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बघेल वापस रायपुर लौट आए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट में सीएम ने मीडिया से बातचीत में बताया की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.


यूपी चुनाव पर हुई चर्चा
सीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण काफी दिनों से सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान यूपी में विधानसभा चुनाव और संगठन के बारे में चर्चा हुई.


कंगना रनौत के बयान पर दी प्रतिक्रिया
भूपेश बघेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी है. अंग्रेजों की लाठियां और गोली खाई. उन महान विभूतियों का अपमान है. यह महान विभूतियों का हमारे पूर्वजों का अपमान है. बघेल ने आगे कहा कि इससे शर्मनाक बयान कोई हो नहीं सकता, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.


झीरम जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपा गया
वही, झीरम नक्सली हमले में गठित आयोग की रिपोर्ट को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज राजभवन से यह रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है. सरकार रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगी. ये अधूरी रिपोर्ट है. आयोग के सचिव ने लिखा है जांच पूरी नहीं हुई है. किस तथ्य को मानेंगे, जो रिपोर्ट सौंपी गई या जो लिखित रूप से सचिव ने सामान्य प्रशासन को लिखा है उसे. सचिव ने लिखा है कि जांच अधूरी है. इसी आधार पर सरकार ने कदम उठाया है.



ये भी पढ़ें:


Salman Khurshid Exclusive: किताब विवाद पर सलमान खुर्शीद की सफाई, कहा- हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा


UP Elections: आज यूपी में रैलियों का सुपर सैटरडे, अखिलेश के गढ़ में होंगे अमित शाह तो योगी के गढ़ में अखिलेश यादव की रैली